Punjab Congress Crisis: पंजाब कांग्रेस में सत्ता परिवर्तन के बाद भी राजनीतिक घमासान नहीं थमा है। फिलहाल, महीनेभर बाद भी आलाकमान से लेकर स्थानीय तौर पर नेता सुलझाने की कवायद में लगे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) से मुलाकात की तो दिल्ली स्थित पंजाब भवन में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) कांग्रेस के कई नेताओं से मिले। सिद्धू के भविष्य पर शीर्ष नेतृत्व शुक्रवार को फैसला करेगा। साथ ही टीम सिद्धू यानी प्रदेश कार्यकारिणी की भी घोषणा हो सकती है।